फर्रुखाबाद : वर्कशाप से दिल्ली जाने के लिए निकली फर्रुखाबाद डिपो की बस को दबंग युवकों ने कार आगे लगाकर हिन्दुस्तान होटल के सामने रोक लिया। उसके बाद चालक व परिचालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। चालक ने मोबाइल इत्यादि लूटने का भी आरोप लगाया है। बस स्टेशन पर ड्यूटी पर लगे वरिष्ठ लिपिक के न मिलने से नाराज चालक-परिचालकों ने बस खड़ी कर दी। इससे यात्री परेशान रहे।
फर्रुखाबाद डिपो की बस संख्या यूपी 76 के 1855 दिल्ली जाने के लिए फतेहगढ़ वर्कशाप से फर्रुखाबाद बस स्टेशन आ रही थी। तभी बढ़पुर व आवास विकास के बीच चार युवकों ने कार आगे लगाकर बस रोक ली। युवकों ने बस चालक मुजीब अहमद व परिचालक बृजेश राठौर के साथ मारपीट कर दी। चालक ने मोबाइल भी लूट ले जाने का आरोप लगाया। बस के फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर पहुंचते ही दिल्ली जाने वाली सवारियां बैठ गई। बस स्टेशन पर वरिष्ठ लिपिक नागनाथ सक्सेना की ड्यूटी थी, लेकिन वह घर जा चुके थे। वरिष्ठ लिपिक के न मिलने पर रोडवेज कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। काफी देर बाद नागनाथ बस स्टेशन पहुंचे। चालक परिचालक ने कोतवाली जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। इस दौरान दिल्ली जाने वाले यात्री परेशान रहे।चालक मुजीब का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और उसकी जेब में रखे 1600 रुपये लूट लिये। चालक मुजीम ने गाड़ी का नम्बर यूपी 76बी 7678 बताया।
मौके पर शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह यादव फोर्स के साथ पहुंचे और चालक मुजीब से घटना के बारे में जानकारी ली। मुजीब व परिचालक बृजेश राठौर ने इस सम्बंध में तहरीर पुलिस को दी है।
घटना के सम्बंध में एस एस आई विग्गन सिंह यादव ने बताया कि लूट की घटना गलत है। चालक के साथ आरोपी युवकों की मारपीट हुई है।