मुम्बई हमले के शहीदों को कैंडिल मार्च निकाल कर दी गयी श्रद्धांजलि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 26/11 मुम्बई ताज होटल में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को नगर में कैन्डिल मार्च निकालकर श्रंद्धांजलि अर्पित की गयी और उनकी आत्मा की शांती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने लोहाई रोड पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी एडवोकेट के नेतृत्व में कैन्डिल मार्च निकालकर मुम्बई हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैन्डिल मार्च चौक पर पहुंचा तो चौक की ऐतिहासिक पटिया पर संगठन के लोगों ने कैन्डिल लगाकर शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस सम्बंध में दीपक द्विवेदी ने कहा कि मुम्बई में हुआ हमला एक बुरा सपना था, जो गुजर गया। हमले के आरोपी कसाब को फांसी भी दी जा चुकी है। इस तरह की घटना दोबारा न हो यही प्रार्थना संगठन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हिन्दू जागरण मंच की पूरी सहानुभूति शहीद हुए लोगों के परिजनों के साथ है। शायद शहीद लोगों के परिजन अभी इस हादसे को भूल भी न पाये हों लेकिन कसाब की फांसी ने उनके जख्म पर मरहम का काम किया।

इस दौरान दिनेश मिश्रा, सुशील मिश्रा, चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, आयुष सक्सेना, शिवम मिश्रा, पप्पी गुप्ता, चन्द्रप्रकाश, श्याम जी पाठक आदि संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।