किसी को चाय तो किसी को कुरकुरे खिलाकर नगदी सामान उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आये दिन जहरखुरानियों के शिकार लोगों की खबरें प्रमुखता से समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही हैं। जिसके बावजूद भी यात्रा करने वाले यात्री सचेत नहीं हो रहे और पुलिस भी इस सम्बंध में लापरवाही बरत रही है। जिसके चलते जहरखुरानी गिरोह का जाल बढ़ता चला जा रहा है। बीती रात दो लोगों को जहरखुरानी ने अपना शिकार बना लिया। जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद हरदोई के गांव माधौगंज निवासी अखिलेश पुत्र उमाकांत तिवारी जो दिल्ली में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता है। बीती रात वह दिल्ली से अपने घर आने के लिए निकला तो जहरखुरानी ने उसे अपना शिकार बना लिया। अखिलेश के पास रखे सात हजार रुपये के अलावा मिक्सी व सलाद काटने की मशीन भी जहरखुरानियों ने उड़ा दी। बस जब रोडवेज बस अड्डे पहुंची तो बेहोश यात्री अखिलेश की जेब में मिली डायरी के नम्बर पर सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर अखिलेश के बहनोई भीमसेन मार्केट भोलेपुर निवासी अरविंद कुमार तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी ने अखिलेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी घटना उन्नाव के थाना माखी के मोहल्ला कुरारी निवासी ओमप्रकाश पुत्र मन्नीलाल के साथ हुई। जो अम्बाला से कानपुर डिपो की बस से आ रहा था। तभी उसे कुरकुरे खिलाकर पड़ोस में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने बेहोश कर दिया और उसके पास से चार हजार रुपये के अलावा अन्य सामान भी गायब कर दिया। ओमप्रकाश को बस संख्या यूपी 77एन 7524 विकासनगर डिपो के परिचालक बलराम ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।