सोशल ऐक्टिविस्ट से नेता बने अरविंद केजरीवाल आधिकारिक रूप से अपनी पार्टी के नाम का ऐलान आज शाम 5 बजे करेंगे। वैसे, उनकी टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि आम आदमी का झंडा ऊंचा रखने वाली इस पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी (AAP) यानी ‘आप’ होगा। उनका कहना है कि जब आम आदमी का काम करने के लिए पार्टी बनी है तो यह नाम ही सबसे ठीक होगी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में करीब 350 संस्थापक सदस्यों की मैराथन बैठक के बाद आम आदमी की पार्टी का ऐलान होगा। बैठक में पार्टी के संविधान से लेकर नाम तक पर गहन चर्चा होगी। शाम 5 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आएंगे। प्रशांत भूषण ने कहा कि देश भर के हमारे पदाधिकारी मिलेंगे और तब हम तमाम चीजों के बारे में फैसला लेंगे।
संस्थापक सदस्यों में से करीब 20 लोगों को एग्जेक्युटिव बॉडी में जगह दी जाएगी, जो कि पार्टी से जुड़े अहम फैसले लिया करेगी। केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी में अध्यक्ष का पद होगा ही नहीं। एग्जेक्युटिव बोर्ड ही सबसे ऊपर होगा। इसके गठन का औपचारिक ऐलान सोमवार यानी 26 नवंबर को जंतर मंतर पर एक सभा में होगा। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों से अपील की है कि पार्टी समारोह जंतर-मंतर पर सोमवार को होगा। इतिहास का हिस्सा बनने के लिए सभी आमंत्रित हैं।