दिनदहाड़े महिला के साथ टप्पेबाजी कर जेबर नगदी लूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घुमना बूरा वाली गली नुक्कड़ पर एक शादी समारोह में शामिल होने आयी महिला के साथ दो अज्ञात बाइक सवारों ने टप्पेबाजी कर नगदी जेबर उड़ा दिये। महिला ने कोतवाली में सूचना दी।

मूल रूप से विकासपुरी नई दिल्ली निवासी चन्द्रकांता अग्रवाल कोतवाली के पीछे स्थित एक धर्मशाला में शादी समारोह में शामिल होने आयी थी। वह किसी काम से बूरा वाली गली से गुजर रही थी। तभी काले रंग की पल्सर बाइक पर आये दो अज्ञात टप्पेबाजों ने महिला को अपनी बातों में उलझा लिया और उसके जेबर इत्यादि उतारकर उसे 20 कदम चलने को कहा। टप्पेबाजों की बातों में फंसकर महिला जैसे ही मुड़कर चली तभी अचानक बाइक सवार दोनो युवक फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई टप्पेबाजी से घटना स्थल पर भीड़ लग गयी। पुलिस को सूचना होने पर मौके पर पहुंची तब तक बाइक सवार टप्पेबाज मौका देखकर फरार हो चुके थे।

विदित हो कि बीते 18 नवम्बर को आवास विकास निवासी जवाहर लाल गुप्ता अपनी दुकान का सामान लेने के लिये जा रहा था। जवाहर की आवास विकास मे एलआईसी के सामने कचौड़ी की दुकान है। मधुर मिलन के सामने ठगों के कहने पर जवाहर 51 कदम इस बात के चक्कर मे चला कि उसका पैसा दोगुना हो जायेगा।लेकिन जब वह 51 कदम चलने के बाद पीछे पलटा तो उसके पैरो के तले जमीन खसक गयी दो मे से एक ठग गायब था। जवाहर को अपने ठगे जाने का अहसास हो गया तो उसने तुरन्त दुसरे ठग नूरआला को पकड लिया मामला समझने के बाद लोगो ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था।

इन दिनों शहर में टप्पेबाजों का भी बोलबाला हो गया है। लेकिन पुलिस इन टप्पेबाजों पर कोई भी सख्त कार्यवाही करने में अभी तक अक्षम साबित रही है। शहर में आये दिन महिलायें ठगी का शिकार हो रहीं हैं लेकिन पुलिस एक दो की एफआई आर दर्ज करती है तो कइयों को यूं ही कोतवाली से टरका दिया जाता है। जिससे जनता का भरोसा तो पुलिस पुलिस से उठ ही चुका है वहीं लोगों ने अब पुलिस पर भी उंगली उठाना शुरू कर दी है।