बार एसोसिएशन चुनाव में वरिष्ठता का मानक समाप्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बार एसोसिएशन चुनाव कार्यक्रम की विभिन्न तिथियां घोषित कर दी गयी हैं। निर्वाचन अधिकारी जिला बार एसोसिएशन विमल कुमार वर्मा के अनुसार पूरी चुनाव प्रक्रिया 7 जनवरी से 23 जनवरी के बीच में निबट जायेगी। जिसमें 22 जनवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। बार एसोसिएशन चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार वर्मा की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट कर दिया गया है कि इस वर्ष के चुनाव में सभी पदों के लिए प्रत्याशियों की प्रैक्टिस अवधि की समय सीमा की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है।

निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 7 जनवरी 2013 को सदस्यता शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि रखी गयी है। जिसमें पांच बजे तक सदस्य अपनी शुल्क को जमा कर सकते हैं। 8 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन, 11 जनवरी को पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि, 14 जनवरी को अनन्तिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, 15 को आपत्ति यदि कोई है का निस्तारण, 16 को अन्तिम प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, 18 को प्रत्याशियों द्वारा आम सभा के समक्ष अपने चुनाव कार्यक्रम के विषय में उदबोधन किया जायेगा। 22 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान तथा 23 जनवरी को मतगणना करायी जायेगी।

निर्वाचन अधिकारी विमल कुमार वर्मा ने बताया कि जिन सदस्यों का माह नवम्बर 2012 तक का सदस्यता शुल्क जमा होगा वही चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने व मतदान के अधिकारी होंगे।