कौमी एकता पर भाषण प्रतियोगिता में सुलेखा ने बाजी मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में कौमी एकता सप्ताह मनाया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता व देशगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अपना ओजस्वी भाषण पेश कर सुलेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत किये गये आयोजन में भाषण प्रतियोगिता में चार विद्यालयों से सात प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया वहीं देशगान प्रतियोगिता में 3 विद्यालयों से 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ की छात्र कुमारी सुलेखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चिन्मय शर्मा ने द्वितीय व उदित प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। देशगान प्रतियोगिता में भी राजकीय बालक इंटर कालेज फतेहगढ़ प्रथम व द्वितीय, बालिका इंटर कालेज फर्रुखाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका रामसिंह कुशवाह, मीरा सक्सेना ने निभायी। संचालन ज्योति चौरसिया ने किया। इस दौरान राममुरारी शुक्ला, विष्णु दयाल दीक्षित आदि ने विचार व्यक्त किये।