फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी 30 वर्षीय आटा चक्की व्यवसायी राजेश पुत्र रामदास राठौर की पेट दर्द होने से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में बीते दिन मौत हो गयी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी थी।
विदित हो कि राजेश फतेहगढ़ गल्ला मण्डी में आटा चक्की चलाकर गुजर बसर करता था। मंगलवार की शाम तकरीबन पांच बजे वह अपनी दुकान से वापस घर आया। जहां स्नान आदि करने के बाद नवदिया के ठाकुरद्धारा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने चला गया था। प्रसाद चढ़ाने के बाद मंदिर से कुछ ही दूरी पर वह कुछ अज्ञात लोगों के साथ बैठ गया था। जहां उसके पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा। राजेश का भाई श्यामू व अन्य परिजन उसे लेकर फतेहगढ़ के एक प्राइवेट नर्सिंगहोम पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। राजेश के भाई श्यामू ने आरोप लगाया था कि किसी ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया।जिस पर पुलिस ने राजेश के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राजेश की मौत जहर खाने से ही हुई है। डा0 सोमेश अग्निहोत्री ने राजेश के शव का पोस्टमार्टम किया। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। विसरा की जांच होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।