विद्यालयों में मिड डे मील न बनने पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चार्जशीट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मिड डे मील टास्क फोर्स की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें ब्लाक वार सूचना में 227 वि़द्यालयों में मिड डे मील न बनने पर उन्होंने समस्त सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चार्जशीट दिये जाने के आदेश दिये।

डीएम श्री स्वामी ने कहा कि टास्क फोर्स के सभी सदस्य विद्यालयों में जाकर निरीक्षण करें और जिन विद्यालयों में मिड डे मील नहीं बनाया जा रहा है वहां के अध्यापकों के विरुद्व तत्काल कार्यवाही के लिए आख्या प्रस्तुत करें। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया जाये और यह देखा जाय कि वहां हाट कुक बनाया गया है अथवा नहीं। उन्होंने सभी सीडीपीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह कम से कम हर माह 40-40 केन्द्रों का निरीक्षण करें और यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका कार्य नहीं कर रहीं हैं तो उनके विरुद्व कठोर कार्यवाही करें। जिसमें निलंबन एवं सेवा समाप्ति शामिल है। सभी उपजिलाधिकारियों से कहा कि वे भी अपने अपने क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों को चेक करें और यदि कहीं स्कूल में अध्यापक अनुपस्थित पाये जाये तो तुरंत उसकी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि अनुपस्थित अध्यापक के विरुद्व निलंबन की कार्यवाही की जा सके।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल को आदेशित करते हुए कहा कि बच्चों को दी गई यूनीफार्म के वितरण में यदि किसी विद्यालय के अध्यापक ने अनियमितता बरती हो तो उसके विरुद्व निलंवन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सभी स्कूलों के नवीन अतिरिक्त कक्षों के निर्माण में कहीं घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ हो तो सम्बंधित भवन प्रभारी ग्राम प्रधान तथा ठेकेदार के विरुद्व आरसी जारी कर वसूली की कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर एवं अमृतपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं बढ़पुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलेश कुमारी से जिलाधिकारी ने जब पूछतांछ की तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। उनके विकासखण्ड में सबसे ज्यादा हाटकुक न बनने की शिकायतें प्राप्त होने के कारण जिलाधिकारी ने उन्हें जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने के आदेश दिये।