फर्रुखाबाद: रामलीला परिषद फतेहगढ़ के द्वारा मोहर्रम की पांच तारीख को 32 वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार ताजिया उठाया। फतेहगढ़ में 32 वर्ष पहले 1980 में पहली बार हिन्दू मुस्लिम दंगों के दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंड़ित रामकृपाल मिश्र ने स्व0 मिर्जा अरशद अली वेग सज्जादा नसीन दरगाह सत्तारिया से मुलाकात कर हिन्दू मुसलमानों ने मिलकर ताजिया उठाया।
उसी परम्परा के अनुसार आज मोहर्रम की 5 तारीख पर श्री रामलीला परिषद फतेहगढ़ के संरक्षक पंण्डित रामकृपाल मिश्र, अध्यक्ष बृजराज सक्सेना, महामंत्री रवीश द्विवेदी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मुन्नालाल वाष्णेय, कन्हैयालाल आदि सैकड़ों लोगों ने ताजिया उठाकर हिन्दू मुस्लिम एकता की नजीर पेश की। फतेहगढ़ के दरगाह सत्तारिया से उठाये गये ताजिये को शहर के मुख्य मार्गों से निकालते हुए वापस दरगाह सत्तारिया पर ले जाया गया। पूरे रास्ते भर ताजिया दारों की आंखें नम दिखीं।