बबलू हत्याकाण्ड का आरोपी अभिनव पांच घंटे की पुलिस रिमाण्ड पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सुमितपाण्डेय उर्फ बबलू हत्याकाण्ड के आरोपी अभिनव शुक्ला को पुलिस ने अदालत से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान अभिनव की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी तमंचा भी बरामद किया है।

विदित हो कि बीते 10 सितम्बर की रात सुमित पाण्डेय उर्फ बबलू को समझौते में हुए विवाद में गोली मारकर घायल कर दिया गया था। जिसके बाद उसकी 20 दिन चले उपचार के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में 30 सितम्बर को मौत हो गयी थी। पुलिस ने बबलू की हत्या के आरोप में अभिनव शुक्ला, आलोक दीक्षित, पुष्कर अग्निहोत्री, पीलू ठाकुर, मोहित व गुलब्बों के विरुद्व धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।

इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने कई दिनों तक हीलाहवाली की। जिसमें पुष्कर अग्निहोत्री पुलिस के शिकंजे से बचते हुए सीधा अदालत में ही पेश हो गया था। 12 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी आलोक दीक्षित को भी उसके घर आवास विकास कालोनी से पकड़कर जेल भेज दिया था। अभिनव भी अदालत के माध्यम से जेल चला गया था। मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने बबलू पाण्डेय की हत्या के आरोपी अभिनव शुक्ला को अदालत से पांच घंटे की रिमांड पर ले लिया। पूछताछ के दौरान अभिनव की निशानदेही पर घटियाघाट पुल के नीचे जमीन में गड़ा हुआ एक तमंचा व एक कारतूस का खोखा बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अभिनव को पुनः जेल भेज दिया।