फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन अतुल प्रताप सिंह की संविदा के नवीनीकरण को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। विगत 30 अक्टूबर को उनकी संविदा समाप्त होने के बाद यूं तो जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश वर्मा को चार्ज दे दिया गया है परन्तु पर्दे के पीछे अभी कहीं सौदेबाजी का दौर जारी है।
विदित है कि विगत कई माह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक एमडीएम के बीच दैनिक क्रिया कलापों को लेकर मतभिन्नता चली आ रही थी। विगत 21 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अतुल प्रताप सिंह के विरुद्व दायित्वों का निर्वहन न करने के सम्बंध में एक नोटिस भी जारी किया था। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि वे जनपद समन्वयक के दायित्वों को पूरा नहीं कर रहे हैं। जोकि उनकी लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। जिससे मध्यान्ह भोजन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना के सफल संचालन में वाधा उत्पन्न हो रही है। इस नोटिस की प्रतिलिपि डीएम व सीडीओ के अतिरिक्त निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण को भी भेजी गयी थी। इसके एक सप्ताह बाद बीएसए भगवत पटेल ने जिला समन्वयक के विरुद्व एक पत्र जिलाधिकारी को भी लिखा। जिसमें उन पर दायित्वों का संतोषजनक निर्वहन न किये जाने व लापरवाही के आरोप लगाये गये। इसी पत्र में बीएसए ने अतुल प्रताप सिंह के विरुद्व जारी आधा दर्जन नोटिसों व चेतावनियों का भी उल्लेख किया। और अंततः 9 नवम्बर को लिखे पत्र में बीएसए भगवत पटेल ने अतुल प्रताप सिंह को तत्कालीन जिला समन्वयक के पद नाम से तत्संबोधित कर दिया। इस पत्र में एमडीएम का समस्त चार्ज राजेश वर्मा को हस्तगित न किये जाने पर आपत्ति दर्ज करायी गयी। पत्र में अतुल प्रताप सिंह द्वारा चार्ज हस्तगत न कराने के कारण शासन को सूचना भेजने में हो रही कठिनाइयों का भी उल्लेख किया गया।
इस समस्त पत्राचार के बावजूद अभी तक न तो अतुल प्रताप सिंह ने राजेश वर्मा को चार्ज हस्तगत किया है और न ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नये जिला समन्वयक की नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन जारी किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल प्रताप सिंह की संविदा नवीनीकरण के लिए सौदेबाजी कर रहे हैं। जबकि इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने बताया कि अतुल प्रताप सिंह की संविदा के सम्बंध में अभी डीएम को चिट्ठी नहीं भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि अतुल प्रताप सिंह की संविदा नवीनीकरण की संस्तुति की जा सकती है।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश वर्मा ने बताया कि अभी अतुल प्रताप सिंह ने जिला समन्वयक एमडीएम का चार्ज हस्तांतरित नहीं किया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के पत्रों को देखने के लिये यहां क्लिक करें………………………….