माडल स्टेशन में जल्द तब्दील होगा फर्रुखाबाद बस अड्डा: मान पाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: परिवहन राज्यमंत्री मानपाल सिंह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद बस अड्डे के सुन्दरीकरण को लेकर मांग की जा रही है। इसलिए जल्द ही इसे माडल स्टेशन में तब्दील कर दिया जायेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग फिलहाल घाटे में चल रहा है।

पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को आवास पर आयोजित लोधी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री मान पाल सिंह ने परिवहन विभाग की दुर्दशा का रोना रोया। इसके लिए उन्होंने पूर्व की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पूर्व की सरकार के गलत क्रिया कलापों की बजह से परिवहन विभाग की यह स्थिति है। आर्थिक तंगी से ग्रस्त परिवहन विभाग को पटरी पर लाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फर्रुखाबाद के बस अड्डे को माडल स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पूर्व में कई बार उनसे मांग की जा चुकी है।

लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से आये मंत्री मानपाल सिंह का समाज के लोगों ने जोरदारी से स्वागत किया। उन्होंने समाज को एकजुट होकर रहने की नसीहत दी। इस कार्यक्रम के बाद मंत्री सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव के आवास पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से भी विचार विमर्श किया।

इस दौरान लोधी समाज के जिलाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, महामंत्री ईश्वरदयाल, लोधी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम राजपूत के अलावा रामकृष्ण राजपूत व सपा नेताओं में महताब खां, बंटी यादव, जग्गू यादव, विश्वास गुप्ता, नागेन्द्र शाक्य, ओमप्रकाश, मीना, राजकुमार, शिवशंकर यादव, पुष्पेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।