शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे का निधन

Uncategorized

मुंबई। शिवसेना के सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया है। वे 86 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो गई थी। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

महाराष्ट्र की सबसे कद्दावर राजनीतिक शख्सियत बाल ठाकरे ने आज दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे अपने घर मातोश्री में अंतिम सांसें लीं। उनके निवास पर ही तीन डॉक्टरों की टीम पिछले चार दिन से उनके इलाज में जुटी हुई थी।

बाल ठाकरे की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की खबर सामने आने के बाद से ही मातोश्री के बाहर शिवसैनिकों का जमावड़ा लगा हुआ है। देश के अलग-अलग क्षेत्रों की शायद की कोई बड़ी शख्सियत रही होगी जिसने मातोश्री जाकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी न ली हो या उनकी लंबी उम्र की सार्वजनिक कामना न की हो।