फर्रुखाबाद: मतदाताओं को जागरूक करने व उनके पंजीकरण के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। लेकिन अभी भी बीएलओ के घर घर न पहुंच पाने से वोटर लिस्ट में तमाम खामियां बनी हुई हैं। जहां 18 साल से ऊपर के कई लोग छूटे हुए हैं तो वहीं कई ऐसे भी वोटर हैं जिनके वोट एक से ज्यादा जगहों पर हैं। इसी सुधार को लिए कायमगंज के एसएनएम इंटर कालेज रेलवे रोड पर मतदाता पंजीकरण मेले का आयोजन किया गया।
मतदाता पंजीकरण मेले में एसडीएम राकेश कुमार पटेल व तहसीलदार ने लोगों की समस्यायें सुनीं। उन्होंने समस्त बीएलओ को निर्देश दिये कि कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे इसके लिए प्रयास किये जायें। अपने अपने क्षेत्रों में घर घर जाकर वोट बनाने व संशोधित करने का कार्य किया जाये। इस दौरान कई बीएलओ ने अपने कागजात जमा न करने की भी शिकायत की। पंजीकरण मेले में विधानसभा क्षेत्र अमृतपुर व कायमगंज के समस्त बीएलओ को बुलाया गया। जहां पर मतदाता पंजीकरण में आने वाली समस्त खामियों को ठीक करते हुए एसडीएम ने अधिक से अधिक वोट बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान क्षेत्र के समस्त बीएलओ को शाम चार बजे तक मेले में मौजूद रहकर वोट बढ़ाने व संशोधित करने के तैनात किया गया। मतदाता पंजीकरण मेले में क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।