सम्पत्ति को लेकर भाई बहन में सर फुटव्वल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों जहां पूरा देश भाई बहन को एक दूसरे की लम्बी उम्र की कामना करते हुए भैया दूज मना रहे थे। एक दूसरे को भैया दूज की शुभकामनायें दे रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ शहर में एक जगह भाई बहन सम्पत्ति को लेकर एक दूसरे के खून के प्यासे नजर आये। सम्पत्ति को लेकर भाई बहन में जमकर मारपीट हुई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से जबावी एनसीआर दर्ज की।

जानकारी के मुताबिक गंगा नगर कालोनी निवासी शिवकांत के भाई सत्यप्रकाश का स्वर्गवास बीते 3 नवम्बर को हो गया था। भाई के निधन के बाद उसके गंगा नगर कालोनी स्थित जमीन को लेकर शिवकांत निवासी गंगानगर व उसकी बहन सुनीता पत्नी प्रमोद अग्निहोत्री निवासी आवास विकास के बीच जमीन बंटवारे को लेकर मामला तना तनी पर आ गया। जब बात कहासुनी पर नहीं रुकी तो भाई बहन में जमकर मारपीट भी हो गयी। मारपीट के बाद दोनो पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने दोनो पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली। जिसमें सुनीता ने अपने भाई शिवाकांत, उसकी पत्नी कमला व पुत्र वेदप्रकाश पर रिपोर्ट दर्ज करायी तो वहीं शिवाकांत ने सुनीता पर जमीन हड़पने के चक्कर में रिपोर्ट दर्ज करायी है।