फर्रुखाबाद: पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि वर्ष 2012-13 हेतु एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सीडीओ ने मंत्री का आदेश बताते हुए जिलापंचायसत सदस्यों को बैठक से चले जाने का अनुरोध किया। इसके बाद तकरीबन एक दर्जन जिला पंचायत सदस्यों ने शहर के एक होटल में बैठक कर बहिष्कार की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि जिलायोजना समिति की बैठक में अधिकारियों के अलावा केवल निर्वाचित सदस्य ही भाग ले सकते हैं।
इस सम्बंध में जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र मिश्रा नवीन ने बताया कि जिला पंचायत के बहिष्कार करने वाले आमंत्रित सदस्यों ने शहर के एक होटल में मंत्री के आने के बाद एक आपात बैठक बुलायी। जिसमें प्रभारी मंत्री शिवकुमार बेरिया के 16 आमंत्रित सदस्यों को गत बैठक में मीटिंग से बाहर जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री ने समस्त जिला पंचायत सदस्यों का अपमान किया है।
राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सभी जिला पंचायत की बैठक से बहिष्कार करने वाले सदस्यों ने एक होटल में दो बजे आपात बैठक की। जिसमें प्रभारी मंत्री शिवकुमार बेरिया को जिला योजना के 16 आमंत्रित सदस्यों को गत बैठक में मीटिंग से बाहर जाने को कहा। जिला पंचायत सदस्य जिला योजना के चुने हुए सदस्य होने के उपरांत प्रभारी मंत्री ने समस्त सदस्यों का असम्मान किया है। सदस्यों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण कराते हुए प्रभारी मंत्री शिवकुमार बेरिया को हटाये जाने की प्रबल रूप से मांग की।
इस दौरान राघवेन्द्र मिश्रा नवीन, पवन कुमार गौतम, सरोजनी देवी, निर्मला देवी, सिया देवी, गुडृडी यादव आदि मौजूद रहे।
जिला योजना समिति के निर्वाचित सदस्यों की सूची इस प्रकार है………….