फर्रुखाबाद- दीपावली की ‘परवा’ शौकीनों ने घर से लेकर बाहर तक जुए के फड़ खूब जमाये। पुलिस परंपरगत रूप से मुस्तैद बनी रही।
दीपावली का जुए से काफी पुराना रिश्ता है। शायद अब तो पुलिस ने भी इसे मान्यता देते हुए आंख फेरने की आदत सी डाल ली है। यही कारण है कि बुधवार को जगह जगह जुए के फड़ जमे नजर आये। जुआरी खुले आम रुपये सामने रखकर पत्ते फेंटते नजर आये। इसके लिये कुछ संभ्रांत लोगों ने अपनी पहुंच और रुतबे की आड़ में अपने घर और प्रतिष्ठान उपलब्ध कराये तो कहीं जुआरियों ने छुट्टी के कारण बंद सराकारी दफ्तरों के परिसरों में डेरा जमाया। ऐसे ही कुछ अड्डों पर जेएनआई के फोटोग्राफर ने कुछ दृष्यों को कैद भी किया, परंतु पुलिस की दरियादिली के चलते अभी तक किसी थाने से गुडवर्क की सूचना नहीं आयी है।
एक सरकारी कार्यालय परिसर में लगे जुए के फड़ की फोटो हम पाठकों के लिये प्रस्तुत कर रहे हैं। कानूनी दृष्टि से सावधानी के चलते हम इन नामचीन धुरंधर खिलाडि़यों के चेहरे नहीं दर्शा रहे हैं।