फर्रुखाबाद : जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 12 नवंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 1993,1996, 2003, 2006, 2009, 2010, 2012, 2013, 2019, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21, 30 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। आपकी पिछले समय से चली आ रही परेशानियां दूर होगी। उन्नति के मार्ग खुलेंगे। पारिवारिक मामलों में अनुकूल स्थिति पाएंगे। अविवाहित भी विवाह के बंधन में बंधने को तैयार रहें। नौकरीपेशा उन्नति पाएंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में सफल होगे। व्यापार-व्यवसाय में सुखद-वातावरण मिलेगा। विशेष परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रु प्रभावहीन होंगे।
मूलांक 3 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* जनरल मानेक शॉ
* औरंगजेब
* अब्राहम लिंकन
* स्वामी विवेकानंद
* डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
शुभ मुहूर्त
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। जेएनआई प्रस्तुत कर रहा है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
प्रस्तुत है आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत- 2069, शालिवाहन शक संवत- 1934, संवत्सर का नाम- विश्वावसु, अयन- दक्षिणायन, ऋतु- हेमंत, मास- कार्तिक, पक्ष- कृष्ण, तिथि- त्रयोदशी दिन 10.34 पश्चात चतुर्दशी, हिजरी सन्- 1433, मु. मास- जिल्हेज, तारीख- 27, नक्षत्र- चित्रा सायं 5.48 पश्चात स्वाति, योग- प्रीति प्रात: 8.01 पश्चात आयुष्यमान मंगल रात्रि 28.06 पश्चात सौभाग्य, सूर्योदयकालीन करण- वणिज्य, चंद्रमा- कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे प्रात: 7.01 मिनट पर।
शुभ मुहूर्त- रूप चौदस चौघड़िया मुहूर्त- अमृत- 6.39 से 8.01, शुभ- 9.24 से 10.47, चर- 1.33 से 2.56, लाभ- 2.56 से 4.19, अमृत- 4.19 से 5.42, चर- सायं 5.42 से 7.19, लग्न मुहूर्त- वृश्चिक- 6.59 से 9.15, कुंभ 1.07 से 2.40, वृषभ- 5.52 से 7.50 तक।
दिन- सामान्य।
दिन का पर्व- रूप चौदस, नरक चतुर्दशी, मास शिवरात्रि।
मुहूर्त- सौंदर्य सामग्री का मुहूर्त।
दिशाशूल- पूर्व दिशा में।
उपयोगी ज्ञान- कार्तिक मास में सूर्योदय के पश्चात स्नान करने से दरिद्रता आती है।
कार्य की अनुकूलता के लिए- सूर्योदय पूर्व उबटन लगाकर स्नान करें।
सुझाव- यदि जरूरी नहीं हो तो प्रात: 8.01 से 9.24 तक मंगल कार्य टालें।
राशिफल 12 नवंबर , 2012 सोमवार
मेष राशिफल (Aries Horoscope)आज आप अगर प्लानिंग के साथ चलेंगे तो बेहतर होगा आपके लिए. अपने दिमाग को इधर-उधर भटकने से रोकना होगा आपको नहीं तो आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है आज.प्रतियोगी, स्थितियों से बचना ही ठीक रहेगा। आर्थिक तथा धन संपत्ति के मामले में सावधानी एवं सजगता रखनी होगी। व्यापार में हानि हो सकती है।
वृष राशिफल (Taurus Horoscope)आज आपका ज्यादा वक्त फैमिली प्रॉब्लम या प्रॉपर्टी रिलेटेड इश्यू को सॉल्व करने में चला जाएगा. आज आप खुद की कमियों को दूर करने की कोशिश कर सकते हैं बेहतर रिजल्ट्स के लिए. संतान के संबंध में कुछ शुभ कार्य होने के योग हैं। अनुचित लाभ के चक्कर में न फँसें। कार्यक्षेत्र में सुधार तथा संतुलन लाने में सफल रहेंगे।
मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)कंपटीशन का जमाना है तो आगे बड़ने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. अपने टाइम का सही इस्तेमाल करें सितारे आपके साथ हैं.कार्यक्षेत्र की व्यवस्थाओं में बदलाव कर सकते हैं। यात्रा न करें। व्यापार-व्यवसाय तथा रोजगार के क्षेत्र में चल रही अस्थिरता एवं अव्यवस्था में कमी आएगी।
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)हद से ज्यादा एक्सपेक्टेशन भारी पड़ सकती है आज आप पर. मेहनत करते जाएं फल खुद-ब-खुद आपको मिल जाएगा. और हॉ, सिचुएशन चाहे कैसी भी हो खुद पे भरोसा रखिए ऐसा ही कहते हैं आपके सितारे. अधिकारियों का सहयोग मिल सकेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आने के योग हैं। विरोधी तथा शत्रु आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे।
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)पिछले दिनों से आपके दिल में जो चल रहा है आज उसका हल शायद मिल जाए. किसी से अनबन आज अगर हो भी जाए तो समझदारी दिखाते हुए उनको मनाना भी आपका ही काम है. आय तथा लाभ के नए स्रोत विकसित होंगे। प्रतियोगी स्थितियों से बचकर रहें। निवास स्थान की समस्याओं का समाधान होगा।
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)आज आप काम के मूड में कम और मस्ती के मूड में ज्यादा लग रहे हैं. पर बंधु, मस्ती के साथ-साथ अगर आप काम को भी अगर आप जोश के साथ करेंगे तो आज आपके काम चुटकियों में बन सकेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। कानूनी विवाद आपके हित में निपटेंगे। मांगलिक कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी।
तुला राशिफल (Libra Horoscope)आज आप देखेंगे कि आपके अंदर संरचनात्मकता दिखेगी. भौतिक सुविधाएँ बढ़ेंगी। व्यापार सामान्य रहेगा। आय तथा रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। स्थायी संपत्ति के विवाद हल होंगे।
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)स्टूडेंट और जॉब करने वालों की आज बल्ले-बल्ले होने वाली है. आज आप जिस काम के प्रतीक्षा झुकेंगे वो काम काम आपके हित में होने वाला है. आज पूरा परिवार आपके साथ भी होगा. किसी व्यक्तिगत तथा घरेलू मामलों में समस्या एवं मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कोई बड़ा निवेश आज नहीं करें।
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)अगर आपकी मदद से किसी की भी जिंदगी से कंफ्यूजन दूर हो पाए तो आज उनकी मदद करने से पीछे ना हटें. शायद आपकी बातें किसी की जिंदगी को बदल दें. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिल पाएगा। साझेदारी के कार्यों से लाभ प्राप्ति की संभावना रहेगी। पूँजीगत समस्याओं का समाधान होगा।
मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)आज आपमें नए-नए काम के प्रति एक्साइट्मेंट बनी रहेगी पर बंधु, जरा धीरे-धीरे. एक साथ इतना सारा काम आपपे प्रेसर डाल सकता है. सितारे कहते हैं सोच-समझो और कदम बढ़ाओ. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद रहेंगे। धर्म-कर्म में धन व्यय होगा। दुस्साहस न करें। कार्यक्षेत्र में अपने काम से काम बनाएं रखें।
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)आपकी सलाह से आपके दोस्तों को फायदा हो सकता है आज. आपके कारण किसी का कोई बिगड़ा हुआ काम बन सकता है पर बंधु, ध्यान रखिएगा कि कहीं इस बीच आप अपने काम को निग्लेक्ट ना कर दें. व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पूँजी के उलझने की संभावना है। परिवार में किसी से विवाद हो सकता है।
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)जब जो होना है वो तो होकर ही रहेगा पर आज गुस्से में आकर कोई फैसला ना लें तो बेहतर होगा आपके लिए. आपके दुश्मन इस मौके का फायदा उठा सकते हैं सो बी एलर्ट. कामकाज अथवा व्यापार के क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलने के योग बनेंगे। गलतफहमियों तथा शंकाओं को मन में स्थान न दें।