नल पर पानी भरने गयी किशोरी से मनचलों ने की छेड़छाड़

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम देवरा मासौना में एक किशोरी को नल पर पानी भरने के दौरान मनचलों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर किशोरी के पिता से भी दबंगों ने मारपीट कर दी। शिकायत करने कोतवाली पहुंचे किशोरी के पिता पर ही पुलिस ने शांति भंग के आरोप में कार्यवाही कर दी।
दिउरा मासौना निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरी नावालिग पुत्री श्वेता (काल्पनिक) सात नबम्बर को गांव के ही सरकारी नल पर पानी भरने के लिए गयी हुयी थी। तभी गांव के सोनू, गणेश पुत्रगण रजनेश उर्फ चुन्नू पहुंचे और उन्होंने मेरी पुत्री को पकड़ लिया और एक तरफ जबरदस्ती खींच ले गये। उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए कपडे़ फाड दिये। पुत्री की चीख पुकार पर ग्रामीण पहुंच गये। इसी के साथ हम लोग भी पहुंच गये। तब कहीं जाकर दबंग मेरी पुत्री को छोडकर चले गये। जब हम लोगों ने उक्त दबंगों के परिजनों से शिकायत की तो वे भड़क उठे और श्वेता के पिता व भाई हरीकिशन, जयकिशन, रामकिशन को लाठी डण्डों से पीटना शुरू कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता प्रमोद कुमार जब थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और प्रमोद कुमार के विरूद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की। प्रमोद ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि थाना मेरापुर पुलिस को आदेशित कर पुत्री के साथ दबंगों द्वारा किये गये कृत्य की रिपोर्ट दर्ज करायी जाये।

प्रेमिका की बेबफाई से क्षुब्ध युवक ने किया सल्फास का सेवन
कायमगंज : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जौरा निवासी एक युवक ने प्रेमिका की बेबफाई से क्षुब्ध होकर सल्फास खा लिया। युवक की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव जौरा निवासी छब्बेलाल पुत्र मुन्नालाल के प्रेम सम्बन्ध उसकी प्रेमिका से पिछले काफी समय से चल रहे थे। जब उसने प्रेमिका से कहा कि वह उसके साथ घर छोड़कर दिल्ली भाग चले तो प्रेमिका ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर युवक ने क्षुब्ध होकर सल्फास की गोलियों का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की बिगड़ती हालत देखकर परिजनांे ने उसे नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।