दीवाली आते ही बाजार में चाइनीज झालरों की धूम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोई टेण्ट लगाकर तो कोई सड़क के किनारे तख्त इत्यादि डालकर तो कोई अपने काउंटर पर ही दीपावली में घर पर जगमगाहट लाने के लिए झालरें बेचते दुकानदार नजर आ रहे हैं। जिनमें चाइनीज झालरों ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है। इस दीवाली पर नई चाइनीज पट्टे वाली झालर ने लोगों को अपनी तरफ खासा आकर्षित किया है।

बाजार में विभिन्न दामों व विभिन्न क्वालिटी में चाइनीज झालरें धड़ल्ले से बिक रहीं हैं और बिकें भी क्यों न अब दीपावली को सिर्फ दो दि नही शेष रह गये हैं। कहीं कहीं तो घरों को अभी से ही सजा दिया गया है। ग्राहकों की खास पसंद इस दीवाली पर पट्टे वाली झालर बनी हुई है लेकिन महंगी होने की बजह से आम आदमी की पहुंच से दूर है। दीपावली पर नई नई आई पट्टे वाली झालर की लम्बाई पांच मीटर जिसमें 200 एलईडी बल्बों का इस्तेमाल पट्टे के ऊपर किया गया है। पट्टे वाली झालर की कीमत 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक है। फिर भी काफी ग्राहक महंगे होने के बावजूद भी खरीद रहे हैं। वहीं मटका झालर जिसमें महज 16 बल्ब ही हैं जिसकी कीमत 90 रुपये है। दीप झालर 80 रुपये जिसमें 25 इलेक्ट्रानिक दियों का इस्तेमाल किया गया है। दूसरे नम्बर पर एलईडी वाली झालर बाजार में बिक रही है। जिसमें 120 से लेकर 220 रुपये कीमत की झालर उपलब्ध है। वहीं लम्बाई में सभी झालरों को मात दे रही पाइप वाली झालर बाजार में 900 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक में उपलब्ध है। जिसकी लम्बाई 40 मीटर है। इसके अलावा बाजार में विभिन्न तरह के इलेक्ट्रानिक झालरें जिनमें तितली व गणेश कलश की झालरें भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहीं हैं।
फिलहाल बाजार में शाम ढलते ही इलेक्ट्रानिक्स दुकानों पर जगमगाहट तेज हो जाती है। कई तरीके से रंगीन बल्बों की रोशनी सड़क पर दूर दूर तक नजर आती है। दीवाली से दो दिन पूर्व ही ग्राहक व घर सजाने के शौकीन इन दुकानों पर पहुंचकर खरीद फरोख्त शुरू कर रहे हैं। लेकिन महंगाई ने इन्हें भी नहीं बख्सा। झालरों के दामों में भी इस बार काफी इजाफा हुआ है।