राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस पर बीपीएल कार्ड धारकों को सरकारी अधिवक्ता दिलाने पर चर्चा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद )  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस के अवसर पर कायमगंज के अधिवक्ताओ ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से अधिवक्ता मुहैया कराने पर चर्चा की। जिस पर सिविल जज कमलदीप सिंह ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारक वादियों के मुकद्मों के लिए सरकार की तरफ से अधिवक्ता की सुविधा मुहईया करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में जिला जज को प्रस्ताव भेजा जायेगा।
नगर के तहसील मुख्यालय के सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिवस के अवसर पर कायमगंज बार एसोसियेशन के अरूण यादव व अन्य अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव रखते हुए सिविल जज कायमगंज से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के बीपीएल कार्ड धारक वादियों के मुकद्मों के लिए सरकार की तरफ से उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाये। इस पर सिविल जज कमलदीप ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के इस प्रस्ताव से जिलाजज को अवगत कराया जायेगा। उनके आदेश के बाद ही यह सुविधा बीपीएल कार्ड धारक वादकारियों को मुहैया हो सकेगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, तहसीलदार सरोज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी तथा अधिवक्ता खुशहाल खां, कर्मवीर रस्तोगी, सत्येन्द्र सिंह गंगवार, सुभाषचन्द्र सक्सेना, अनीश खां, अरविन्द सिंह, कमर खां आदि लोग उपस्थित रहे।