दैनिक जागरण कार्यालय में चोरी का दूसरा आरोपी बड़े लला चरस सहित गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दैनिक जागरण कार्यालय में चोरी के आरोपी बड़े लला का बुधवार को पुलिस ने चरस में चालान कर दिया। शातिर बड़े लला उर्फ अहिबरन राजपूत को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया गया था। बड़पुर स्‍थित दैनिक जागरण कार्यालय से कम्प्यूटर आदि सामान चोरी करने की घटना में उसके भाई छोटे लला का मंगजवार को ही जेल भेज दिया गया था।

शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि देर रात मोहल्ला अंडियाना मोड़ पर शातिर बड़े लला उर्फ अहिबरन राजपूत पुत्र शिवराम राजपूत निवासी मोहल्ला श्यामनगर को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बड़े लला के पास से 220 ग्राम चरस बरामद हुई। उसके भाई छोटेलाल की गिरफ्तारी सोमवार रात हुई थी। उसके पास से दैनिक जागरण कार्यालय से चोरी हुए कम्प्यूटर आदि सामान बरामद हुआ था।

चौकी प्रभारी ने बताया कि बड़े लला भी चोरी की उस घटना में शामिल था। तीसरा अभियुक्त पुष्पेन्द्र राजपूत अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बड़े लला को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे जिला जेल भेज दिया।