फर्रुखाबाद: विभागीय योजनाओं को लागू करने में लापरवाही बरतने पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशासी अभियंता का वेतन रोककर तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी आईपी पांडेय के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभय शंकर पांडेय अक्सर बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के मुख्यालय छोड़कर बाहर चले जाते हैं। वह 2 नवंबर को पल्स पोलियो समेत कई आवश्यक बैठकों में भी शामिल नहीं हुए। मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि न लेने, आवश्यक बैठकों में गैर हाजिर रहने की लापरवाही में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का भी वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।