फर्रुखाबाद: आर्मी स्कूल की रमन स्टेडियम में आयोजित 13वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन पटेल व रामानुजन हाउस ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन सिक्ख लाइट रेजीमेण्ट के कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर ए एस रावत, सेना मेडल ने विद्यालय का ध्वज फहराकर किया। इसके बाद विद्यालय के अशोका, गार्गी, लक्ष्मीबाई, पटेल, रामानुजन और सुभाष हाउस के बच्चों ने प्रतिनिधित्व करते हुए मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए एस रावत ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
जूनियर बालिका वर्ग की लम्बी कूद की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामानुजन की आंचल, द्वितीय लक्ष्मीबाई की नेहा और तृतीय स्थान पटेल हाउस की प्रेमलता ने प्राप्त कर बाजी मारी। सीनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मीबाई की अंजू, पटेल हाउस की नीलम पाल व गार्गी हाउस की ज्योति ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। जूनियर बालक वर्ग की लम्बी कूद प्रतियोगिता में रामानुज हाउस के धर्मवीर ने प्रथम, अशोका हाउस के प्रवीन ने द्वितीय और रामानुजन हाउस के ही राघव ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर बालकों की लम्बी कूद में जोगिंदर गार्गी हाउस प्रथम, आदित्य अशोका हाउस द्वितीय और सुभाष हाउस के सुमित तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग के बालकों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई हाउस के रंजीत सिंह को स्वर्ण पदक व पटेल हाउस के आनंद प्रताप को रजत पदक तथा सुभाष हाउस के अनिल राठी को कांस्य पदक से नवाजा गया।
अधिकांश प्रतियोगिताओं में पटेल व रामानुज हाउस ने अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू राजे ने बताया कि गुरुवार को 2 बजे तक सारी प्रतियोगितायें पूर्ण होने के बाद ब्रिगेडियर ए एस राव एवं रजनी रावत पुरस्कार वितरण करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान स्टाफ आफीसर लेफ्टीनेंट कर्नल के सन्दीप कुमार भी मौजूद रहे।