स्कूल की भूमि से अवैध कब्जा न हटाने की शिकायत सीएम से

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम खुटिया में वर्षों से अवैध कब्जा कर प्राइमरी स्कूल की भूमि पर झोपड़ी रखे ग्रामीण द्वारा पैमाइस के बावजूद कब्जा न हटाने पर खुटिया के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को सौंपा

खुटिया के ग्रामीणों ने कहा कि प्राइमरी पाठशाला शिया की भूमि संख्या 192 रकवा 0.70 डि0 पर गांव के ही आशाराम, हरिकिशन, किशोरीदेवी पत्नी स्व0 बीरपाल सिंह, सोनू तथा मनोज पुत्रगण वीरपाल सिंह अवैध कब्जा कर झोपड़ी इत्यादि डाले हुए हैं। जिससे प्राइमरी पाठशाला की बाउंड्रीबाल नहीं बन पा रही है। कई बार बाउंड्री बाल के लिए रुपया भी आ चुका है लेकिन दबंगों के कब्जा होने से नहीं बन पा रही है।

इस बात की शिकायत पहले तहसील दिवस में भी की जा चुकी है और पैमाइस भी करायी गयी थी। तब लेखपाल ने पैमाइस के बाद कब्जा हटा लेने को कहा था। लेकिन दबंगों ने कब्जा नहीं हटाया। जबकि कब्जेदार किशोरीदेवी के नाम आवासीय पट्टा अन्य जगह पर किया जा चुका है। नियत खराब होने से किशोरीदेवी कब्जा नहीं छोड़ रहीं हैं।

ग्रामीणों ने मांग की कि शीघ्र राजस्व कर्मियों व पुलिस फोर्स को भेजकर अवैध कब्जा हटवाया जाये। जिससे स्कूल की बाउंड्रीबाल बन सके। इस दौरान दिनेश, बलबीर, उदयवीर, उमाशंकर, कल्लू, रामनरेश आदि मौजूद रहे।