रैली के नाम पर बीमार पड़ गये कांग्रेस के पदाधिकारी तक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एफडीआई और भृष्‍टाचार के मुद्दों पर विपक्ष के हमले झेल रही कांग्रेस, आगामी लोक सभा चुनाव में अपने आस्तित्‍व की लड़ाई लड़ रही है। विरोधियों के मुंह बंद करने के लिये कांग्रेस ने रविवार को दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय रैली का आयोजन किया है। परंतु केंद्रीय कानून मंत्री से हाल ही में विदेश मंत्री के पद पर प्रोमोशन पाये सलमान खुर्शीद के गृह जनपद के कांग्रेस पदाधिकारी तक अपने घरों पर मौज कर रहे हैं।

विगत कई दिनों से दिल्‍ली में कांग्रेस की रैली की तैयारियों और स्‍थानीय पदाधिकारियों द्वारा दर्जनों बसें भेजने की डींगों के बीच हमने रविवार को कई पार्टी पदाधिकारियों से फोन संपर्क कर उनकी लोकेशन ली तो किसी ने बताया कि उसे बुखार आ गया है, तो किसी ने कहा कि उसके शरीर में दर्द हो रहा है। जिलाध्‍यक्ष आफताब हुसैन से पूछा कि क्‍या कोई कार्यकर्ता दिल्‍ली गया है, तो बोले नाम तो पता नहीं परंतु गये बहुत से लोग होंगे।

बहर हाल अभी तक, शहर के मुट्ठी भर कांग्रेसियों में से जिलाध्‍यक्ष आफताब हुसैन व नगर अध्‍यक्ष पुन्‍नी शुक्‍ला के अतिरिक्‍त हाजी शादाब, अखलाक खां, सीता मिश्रा, कौशलेंद्र सिंह-लालू, मोहम्‍मद अहसन, बाबी मिश्रा, वसीमुज्‍जमा जमां, रिजवान अहमद ताज व अल्‍लादीन जैसे पदाधिकारियों व नेताओं के जनपद में ही होने की जानकारी हुई है।