डिप्टी डायरेक्टर के निर्णय से संतुष्ट नहीं पालीटेक्निक की छात्रायें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दो दिनों से पालीटेक्निक फतेहगढ़ में चल रहे दो छात्र गुटों के बीच विवाद ने जब तूल पकड़ा तो संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर वयान लेने पालीटेक्निक पहुंचे व छात्राओं के वयान लिये। जिसके बाद छात्राओं ने डिप्टी डायरेक्टर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने कहा कि वयान दर्ज करने के समय जब उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर से पालीटेक्निक के छात्रों द्वारा छात्राओं से अश्लील बातें कहने का आरोप लगाया तो डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि ऐसा तो कालेजों में होता ही रहता है।

पीड़ित छात्रा पुष्पांजलि शर्मा व सोनी मिश्रा ने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद से बातचीत के दौरान उन्हें संतुष्टि नहीं मिली वल्कि उल्टा छात्राओं ने डिप्टी डायरेक्टर पर ही मिलीभगत का आरोप लगा दिया। छात्राओं का आरोप है कि डिप्टी डायरेक्टर प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर घटना को दबाना चाह रहे हैं। प्रधानाचार्य डीके वर्मा ने डिप्टी डायरेक्टर को घूस दे दी है। जिस बजह से वह उनके पक्ष में ही बोल रहे हैं। छात्राओं ने यहां तक आरोप लगा दिये कि डिप्टी डायरेक्टर ने उनसे कहा कि पालीटेक्निक जैसे संस्थानों में इस तरह की घटनायें होती ही रहती हैं। इस बात से छात्राओं में पुनः रोष व्याप्त हो गया। पुष्पांजलि शर्मा ने बताया कि कुल 15 छात्राओं से डिप्टी डायरेक्टर ने वयान लिये जिसमें से दो ने अपने साथ छेड़छाड़ होने से इंकार कर दिया और अन्य छात्रायें रश्मि कटियार, प्रीती, शबनम, नीलू आदि ने छेड़छाड़ होने की बात की पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर से की।

इस बात के जबाब में डिप्टी डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। दोषी छात्रों को बख्सा नहीं जायेगा। छात्राओं ने बात को गलत तरीके से पेश किया है।