पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता के विरुद्व कार्यवाही के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने मोहम्मदाबाद इन्ट्रीगेटेड हाउसिंग स्लम कार्यक्रम के अन्तर्गत 132 निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी के अवकाश पर मिलने से जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशासी अभियंता को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि निरीक्षण के दौरान उन्हें स्वयं साथ रहना है। उन्होंने आदेशों का उल्लंघन किया है। जिलाधिकारी ने भवनों में जाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। अभियंता जल निगम से कहा कि शीघ्र ही जलापूर्ति के लिए पाइप लाइनें डलवायें। इसी प्रकार अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत पोल लगवाये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सभी अभियंताओं से कहा कि शीघ्र से शीघ्र भवन का समस्त कार्य पूर्ण कराये। जिससे कि लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उपजिलाधिकारी सदर भगवानीदन वर्मा ने कहा कि रास्ते में जो लोग अतिक्रमण किये हैं उसे तुरंत हटवाया जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी रोहिला गांव में बन रहे काशीराम कालोनी में 192 भवनों का निरीक्षण किया। घटिया ईंटे मिलने पर जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद महेन्द्र पाल को डांटते हुए कहा कि गरीबों के लिए बनाये जा रहे मकानों में घटिया ईंटे लगाओगे। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय व अन्य अभियंता भी साथ रहे।