समस्याओं को लेकर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद के शिक्षामित्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और इस सम्बंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के वैनर तले जनपद के आधा सैकड़ा शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदेर्शन किया और जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपा। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय ने बताया कि शिक्षामित्रों को 2011-12 में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण के द्वितीय सेमिस्टर की परीक्षा न होने से शिक्षामित्रों में काफी रोष व्याप्त है। इसके अलावा शिक्षामित्रों का मानदेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सीधे शिक्षामित्रों के खाते में नहीं पहुंच रहा है। महंगाई को देखते हुए अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों को मानदेय जुलाई से नहीं उपलब्ध हुआ है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन इस सम्बंध में प्रशासन के आश्वासन पर चलेगा अगर सीधे कार्यवाही न हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।