फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि 8 माह में प्रदेश सरकार ने आम जनता को सिर्फ लूट, हत्या और अपहरण तथा बलात्कार का तोहफा ही दिया है। जिसका जबाव जनता उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में देगी।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती के नेतृत्व में आवास विकास बढ़पुर स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में चारो विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों द्वारा संगठन में चल रहे कार्यों, बूथ कमेटी गठन व बूथों पर वोट बढ़ाने के कार्यों को लेकर समीक्षा की गयी व वोट बढ़ाने सम्बंधी दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये गये। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ सेक्टर के गांव में जाकर बसपा सरकार में होने वाली योजनाओं व कार्यों को जन जन तक पहुंचायें। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव का पूरा लाभ मिल सकेगा।
जिलाध्यक्ष ने सपा सरकार पर आरोपों का तीर चलाते हुए कहा कि जनता को सपा सरकार में क्या मिला। वह किसी से छिपा नहीं। सपा ने सिर्फ आम जनता को लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार का ही तोहफा दिया है। बैठक में 2014 के लोकसभा चुनाव का मुद्दा पूरे समय तक छाया रहा। कार्यक्रम में जिला महासचिव स्वदेश पाल, उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, सत्यपाल जाटव, शकील मंसूरी, राजू शंखवार, रामनरेश गौतम, जिला सचिव प्रेमचन्द्र गौतम, कौशल शाक्य, सुभाष गौतम, विधानसभा अध्यक्ष विजय गौतम के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।