छात्राओं के धरने के बाद डीएम ने दिया प्रधानाचार्य पर कार्यवाही का आश्वासन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को पालीटेक्निक में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में जहां एक तरफ छात्राओं के परिजनों ने कालेज पहुंचकर बबाल काटा था वहीं आरोपी पालीटेक्निक के छात्र धरने पर बैठ गये थे। छात्राओं ने पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत छात्राओं ने परिजनों के साथ पहुंचकर डीएम से करनी चाही लेकिन जिलाधिकारी ने ज्ञापन सीएम को सौंपने के निर्देश दिये। छात्राओं के धरने पर बैठने के बाद जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

पालीटेक्निक छात्रों से पीड़ित छात्रायें अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं तो जिलाधिकारी ने पहले तो उनसे कह दिया कि वह लोग सिटी मजिस्ट्रेट को दे दें। लेकिन छात्राओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया। यह देख जिलाधिकारी ने छात्राओं को बुलाकर उनकी समस्यायें सुनीं तो उन्होंने समस्या को गंभीर पाकर पालीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
फतेहगढ़ पालीटेक्निक कालेज में पीजीडीसीए की छात्रायें रक्षा कटियार, सोनी मिश्रा, पुष्पांजलि शर्मा व भावना वर्मा ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि बीते दिन वह सभी कालेज गयीं थी। तभी पालीटेक्निक के छात्र कपिल कुमार पाण्डेय, आजाद शेखर पाण्डेय, आशीष सचान, रंजीत सिंह, शिवानाथ आदि ने छात्रावास के समीप पहुंचते ही अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया तो गाली गलौज पर उतारू हो गये। इतना ही नहीं जब कालेज के शिक्षकों से शिकायत की गयी तो छात्रों ने उन्हें भी नहीं बख्सा। डीएम को दिये गये शिकायतीपत्र में छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर भी छात्रों से मिलीभगत करने का आरोप लगाया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कालेज में कुछ शिक्षकों व प्रधानाचार्य के अलग अलग दो गुट हैं। जिससे यह सब मिलीभगत के चलते द्वेषवश कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीर देखते हुए प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।