फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर स्थित पालीटेक्टिनक की छात्राओं के अलावा अन्य निकलने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। छात्राओं के परिजन मौके पर पहुंचे। आरोपी पक्ष के छात्रों ने कालेज के अध्यापकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्हें कालेज से बाहर निकालने की मांग की।
पालीटेक्निक कालेज फतेहगढ़ में इस समय इलेक्ट्रानिक, टीडीपी, पीजीडीसीए की क्लासें लग रहीं हैं। जिसमें कन्नौज की पालीटेक्निक भी शामिल है। पूरे कालेज में 660 छात्र हैं। जिनको प्रशिक्षण देने के लिए 25 अनुदेशक नियुक्त हैं। पीजीडीसीए के कुछ छात्रों के साथ पालीटेक्निक परिसर से निकलने वाली छात्राओं ने टीडीपी के छात्रों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया। आरोप लगाने वाली छात्राओं में समाजवादी पार्टी की एक महिला नेता की पुत्री भी शामिल है। छेड़छाड़ की शिकायत छात्राओं ने कालेज के अनुदेशक अजय यादव, वरुण यादव व अजय पाल से की। जिस पर अध्यापकों ने हास्टल में जाकर कुछ छात्रों को पीट दिया। इस बात से आक्रोषित होकर टीडीपी ट्रेड के छात्र आक्रोषित हो गये और कालेज के गेट को बंद कर अध्यापकों के स्थानांतरण करने की मांग करने लगे। टीडीपी छात्रों पर आरोप है कि वह अक्सर निकलने वाली लड़कियों के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं। जिसमें छात्र रंजीत, रानू यादव, कपिल कांत, अखिलेश आदि के नाम शामिल हैं। वहीं गुस्साये छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्राओं की शिकायत पर कालेज के अध्यापकों ने कपिल पाण्डेय, आजाद पाण्डेय, दिनेश शाक्य, रंजीत सिंह सनी को बुरी तरह से मारापीटा। जिसमें टीडीपी का छात्र सनी के गुप्तांग में भी चोट आयी है।
सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने और मांगें पूरी होने तक धरने पर बैठे रहने की बात पर अड़े रहे। इसके बाद कोतवाल ने सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्रों से बातचीत के बाद मामला शांत किया।
इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को पालीटेक्निक के डिप्टी डायरेक्टर पालीटेक्निक पहुंच रहे हैं। इसके बाद मामले का बैठ कर निस्तारण किया जायेगा व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।