फर्रुखाबाद: ट्रस्ट घोटाला जहां एक तरफ केन्द्र सरकार व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को महंगा पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थकों के द्वारा भाकियू पर हमला व केजरीवाल की सभा का विरोध प्रदर्शन महंगा पड़ गया। देर शाम पुलिस ने भाकियू की तरहरीर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली।
भारतीय किसान यूनियन द्वारा अरविंद केजरीवाल का समर्थन किये जाने की बात को लेकर कांग्रेसी पहले से ही भाकियू पर निशाना साधे बैठे थे। जहां एक तरफ कांग्रेस ने भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों ने किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य की गाड़ी तोड़ दी। सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने उपद्रव कर रहे कांग्रेसियों को खदेड़ दिया।
भाकियू जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य की तहरीर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के अलावा अनिल मिश्रा व कौशलेन्द्र सिंह यादव लालू के खिलाफ शहर कोतवाली में एनसीआर दर्ज कर ली।
इस सम्बंध में कार्यवाहक शहर कोतवाली प्रभारी विग्गन सिंह यादव ने बताया कि कांग्रेसियों ने भाकियू जिलाध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़ की है। मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही होगी।