फर्रुखाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले अरविंद केजरीवाल की गुरुवार को हुई सभा के लिए जहां बीते दो सप्ताह से ही आईएसी समर्थक भीड़ जुटाने के लिए प्रचार प्रसार में पूरे प्रयास से जुटे रहे। वहीं गुरुवार को सभा के दिन कई प्रदेशों व जनपदों से आयी भीड़ ने यह दिखा दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मात्र अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं वल्कि समस्त आम आदमी की है। यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए लगभग एक दर्जन से अधिक बसों में भरकर बाहरी समर्थकों ने बड़े ही उत्साह से सभा में भाग लिया।
अरविंद केजरीवाल की सभा में बहुत भारी भीड़ जुटने की आशंका में प्रशासन ने 400 पुलिस जवान व पुलिस अधिकारियों सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी थी। कई जनपदों से आये लोगों में सलमान खुर्शीद के प्रति भारी रोष दिखा। फर्रुखाबाद जनपद की सीमा में घुसते ही बाहरी जनपदों से आये लोग सलमान खुर्शीद के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते रहे। वहीं आवास विकास तिराहे पर बसों के पहुंचते ही आईएसी कार्यकर्ता बसों से उतरकर बड़े ही जोशीले स्वरों में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए व हाथ में तिरंगा लहराते हुए सभा स्थल की ओर बढ़े जा रहे थे। सभा स्थल से कुछ दूरी पर बने बैरियर पर बाहरी जनपदों से आये आईएसी कार्यकर्ताओं की अंदर वाहन ले जाने को लेकर छिटपुट विवाद भी होता रहा। पुलिस ने सारे कार्यकर्ताओं को मेटल डिटेक्टर से गुजारने के बाद ही सभा स्थल तक जाने दिया।