आईएसी सभा के लिए बिहार से आये सरपंचों ने डाला डेरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में आईएसी की सभा के लिए जहां एक तरफ प्रशासन पूरे जी जान से जुटा हुआ है वहीं सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश से ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी लोगों ने एक दिन पहले से ही आना शुरू कर दिया। जिसके चलते सभा में शामिल होने के लिए बिहार के सरपंचों ने डेरा डाल लिया है।

अभी तक मंच व उसकी व्यवस्था को लेकर गहमा गहमी मची हुई थी लेकिन शाम होते होते मंच का काम तकरीबन पूर्ण होता नजर आया और नजर आयी सभा स्थल पर दूर दराज से आये लोगों की भीड़। गुरुवार को अरविंद केजरीवाल आवास विकास में सभा को संबोधित करेंगे। जिसके चलते दूर दराज से आईएसी कार्यकर्ताओं व अरविंद केजरीवाल को सुनने वालों की भीड़ आना शुरू हो गयी। अहम बात यह है कि लोगों के अंदर उत्सुकता है कि आखिर अरविंद और किस पार्टी के नेता को फर्रुखाबाद की जनसभा में दबोचेंगे। यह नजारा अपनी आंखों से देखने के लिए यूपी के बाहर से भी लोग फर्रुखाबाद पहुंचे। आईएसी पहले ही सभा स्थल पर तकरीबन 25 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर चुकी है। बुधवार शाम होते होते बिहार के सरपंच सभा स्थल पहुंचे। पटना अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह, आर्य भोजपुर के सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजेश, प्रदीप कुमार एडवोकेट, प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र, विनय कुमार तिवारी, छात्रसंघ अध्यक्ष विनय सिंह, यूनियन लीडर रोशन कुमार, दीपक कुमार, पटना से रवी आदि लोगों ने भारी भीड़ के साथ जनपद में एक दिन पहले से ही डेरा जमा लिया।