फर्रुखाबाद: अरविंद केजरीवाल की 1 नवम्बर को होने वाली सभा की अनुमति देने में जहां प्रशासन एक तरफ अपने दाव पेंच समझा रहा है वहीं कांग्रेसी भी अरविंद केजरीवाल की सभा को अनुमति न देने के लिए उच्चाधिकारियों को सौहार्द की दुहाई दे रहे हैं।
जनपद में मण्डलायुक्त शालिनी प्रसाद से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण को राजनीति में अति महत्वाकांक्षी लोगों द्वारा योजनाबद्ध रूप से बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास के चलते 1 नवम्बर को सभा की अनुमति मांगी गयी है। जिसको नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने भाकियू द्वारा लठैतों को प्रशिक्षण देने का हवाला देते हुए कहा कि जनपद में सौहार्द बनाये रखने के लिए अति आवश्यक है कि एक नवम्बर के लिए अरविंद केजरीवाल की सभा की अनुमति नहीं दी जाये।
कांग्रेसियों ने कहा कि सलमान खुर्शीद की अपने गृह जनपद में साफ सुथरी छवि के लिए विख्यात हैं। लेकिन घृणित एवं द्वेषपूर्ण वातावरण फैलाने की कुचेष्टा की जा रही है। कांग्रेसियों ने कहा कि लोकतांत्रिक मान्यताओं को संरक्षित रखते हुए ऐसी किसी सभा की अनुमति नहीं दी जाये।
इस अवसर पर आफताब हुसैन, कौशलेन्द्र यादव, जीतू मिश्रा, प्रदीप राठौर, नफीस हुसैन, हरवीर सिंह चौहान, मिर्जा रशीद वेग, मोहम्मद मोहसिन, राम जी एडवोकेट, रामऔतार शाक्य, कुशपाल सिंह, मृत्युंजय शर्मा आदि मौजूद रहे।