शीघ्र मिलेगी प्रदेश को दो हजार नई परिवहन बसें: परिवहन मंत्री

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी से परिवहन राज्य मंत्री ने शहर में एक सभाभवन में आयोजित विमल तिवारी की पुण्य तिथि में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश को दो हजार नई बसें मुहैया करा दी जायेंगी। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है।

परिवहन राज्य मंत्री मान सिंह पाल ने कहा कि प्रदेश में परिवहन निगम की स्थिति बहुत ही जर्जर है। हालांकि परिवहन विभाग घाटे में चल रहा है। इसके बावजूद भी शीघ्र ही यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए दो हजार परिवहन निगम को बसें मुहैया करा दी जायेंगी। एक प्रश्न के जबाव में श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में डग्गामारी की समस्या तो है लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म भी नहीं किया जा सकता। क्योंकि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और मजबूरी में ट्रक व बस के चालक ओवरलोडिंग करते हैं। जिसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत शामिल है। जिस पर नियंत्रण तो किया जा सकता है लेकिन पूरी तरह खत्म कर पाना असंभव है। अगर पूरी तरह खत्म हो गया तो फिर राम राज्य ही आ जायेगा।

फर्रुखाबाद बस अड्डे को आदर्श बस अड्डा बनाये जाने की बात पर मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि फर्रुखाबाद के बस अड्डे की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिस पर एआरएम ने मंत्री को बताया कि बसपा सरकार में आदर्श बस अड्डा बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। लेकिन वह अभी तक पास नहीं हुआ। मंत्री ने कहा कि वह पुनः इस सम्बंध में उन्हें जानकारी मुहैया करायें। शीघ्र बस अड्डे के सुधार के लिए योजना बनायी जायेगी।

मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग ने चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए एक साफ्टवेयर विकसित किया है। जिसका नाम सारथी साफ्टवेयर है। जिसमें यूपीपीएन स्मार्ट कार्ड योजना लागू की जायेगी। जिसके माध्यम से चालक का ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा। उसी साफ्टवेयर में उसके जुर्म की इन्ट्री भी की जायेगी।

सिटी बस चलाने के लिए पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल शहर में किसी तरह की कोई सिटी बस चलाने की योजना अभी नहीं बनी है। जब तक कि परिवहन विभाग घाटे से बाहर नहीं आ जाता।