फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर के ग्राम पिथनापुर निवासी पप्पू वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र शीलू वर्मा की नौकरी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक पप्पू वर्मा का पुत्र शीलू तकरीबन ढाई माह पूर्व गुजरात की एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करने गया था। गांव का ही युवक अवनीश शीलू को अपनी जमानत पर नौकरी दिलाने के लिए ले गया था। नौकरी करते हुए ढाई माह गुजर जाने के बाद अचानक फैक्ट्री में ही संदिग्ध परिस्थितियों में 23 अक्टूबर को मौत हो गयी। इसकी सूचना मृतक शीलू के पिता पप्पू वर्मा को दी गयी। पुत्र की मौत की खबर सुनते ही पप्पू गुजरात के लिए निकल पड़ा। लेकिन रास्ते में ही उसे अवनीश के फोन से जानकारी मिली कि वह लोग शीलू के शव को लेकर आ रहे हैं। इसके बाद रास्ते से ही शीलू के शव को गांव लाया गया।
शीलू के पिता पप्पू वर्मा के अनुसार उसके शरीर पर काफी चोटें थीं। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाया। पप्पू वर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र की किसी कारण से हत्या की गयी है। फिलहाल थाने में मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है।