अरविंद केजरीवाल की सभा को अनुमति नहीं

Uncategorized


फर्रुखाबाद: भ्रष्टाभचार के विरुद्ध मोर्चा खोले अरविंद केजरीवाल व उनके समर्थकों को हर कदम पर गतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इंडिया अगेंस्टल करप्शसन के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 1 नवंबर को जनसभा की अनुमति का प्रार्थनापत्र फिलहाल निरस्तन होना तय है। विदित है कि आगामी एक नवंबर को अरविंद केजरीवाल ने जनपद में एक जनसभा करने की घोषणा कर रखी है। उनकी संस्था इंडिया अगेंस्टे करप्श न के कार्यकर्ता जनसभा के लिये रात दिन एक किये हुए हैं। तीन दिन पूर्व जनसभा के लिये पटेल पार्क, क्रिश्चिवयन कालेज ग्राउंड या डीपीबीपी ग्राउंड उपलब्धक कराये जाने हेतु आवेदन किया गया था।
बुधवार देर शाम शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आईएसी की ओर से प्राप्त आवेदन पर संबंधित हल्काई चौकी इंचार्जों से जांच करायी गयी थी। जांच में प्रस्ताावित सभा स्थंलों पर भीड़ के आने जाने के लिये एक ही मुख्यप मार्ग होने के कारण, भीड़ के अचानक निकलने या भगदड़ की स्थिकति में समस्याे उत्पिन्नय होने की संभावना को देखते हुए अनुमति न दिये जाने की संस्तुहति की गयी है। उन्हों ने बताया कि फिर भी उच्चा्धिकारियों के निर्णय का पालन कराया जायेगा।
नगर मजिस्ट्रे ट मनोज कुमार ने बताया कि अनुमति के लिये आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। परीक्षण के लिये इसे पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया है। अभी रिपोर्ट प्राप्ति नहीं है। रिपोर्ट के आधार पर तद्नुसार कार्रवाई की जायेगी।
विदित है कि प्रशासन सभा के दौरान कांग्रेसियों से विवाद की स्थिरति के मद्देनजर कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। इसलिये केजरीवाल की सभा के लिये आबादी के बीच के किसी स्था न पर सभा की अनुमति देने से कतरा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल प्रशासन लोहिया अस्पाताल के पीछे के मैदान में सभा कराने की संभावना पर विचार कर रहा है।