हिमाचल के सबसे वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और काग्रेस के नेता वीरभद्र सिंह से अगर उन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल पूछे जाएं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। एक पत्रकार ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सवाल क्या पूछा, वीरभद्र सिंह का पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने पत्रकार के कैमरे को तोड़ने की धमकी दे डाली। वीरभद्र के इस बयान और उनके अभद्र व्यवहार पर कांग्रेस ने मीडिया से माफी मांगी है।
वीरभद्र के व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव कैंपेन के दौरान कभी-कभार इस तरह की बातें हो जाती हैं। इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर किसी को वीरभद्र सिंह की बात बुरी लगी है तो हम माफी मांगते हैं।
वीरभद्र ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि 4 नवंबर को होने वाले चुनावों के बाद वह इन मामलों पर गौर करेंगे। वीरभद्र सिंह पर आरोप है कि जब वह इस्पात मंत्री थे तो उन्होंने एक कंपनी से घूस ली। अब बीजेपी चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वीरभद्र पर बीजेपी का यह हमला चुनाव आयोग को दिए गए उनके हलफनामे और रिवाइज्ड आयकर रिटर्न के बाद और तेज हो गया है। एक साथ तीन सालों के इस रिवाइज़्ड आयकर रिटर्न में वीरभद्र की आय कई गुना बढ़ाकर 6 करोड़ 57 लाख रुपये दिखाई गई है।
कुल्लू जिले में मंगरवार शाम को जब एक रिपोर्टर ने वीरभद्र पर लगे घूस लेने के आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ने कहा था कि मैं तुम्हारा कैमरा तोड़ दूंगा। तुम्हारे पास इसके सिवा कोई दूसरा काम नहीं है क्या?