फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम समाज की भूमि इत्यादि पर किये गये दबंगो द्वारा अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव की सरकारी जमीन, तालाब, पोखर, कब्रिस्तान इत्यादि पर अवैध कब्जा करने की बात सामने आती है। जिसको लेकर गांवों में झगड़े आदि की बारदातें भी हो जाती हैं। यदि ऐसा कहीं है जहां दबंगों ने कब्रिस्तान, पोखर, तालाब इत्यादि पर अवैध कब्जा कर रखा है तो उस क्षेत्र के उपजिलाधिकारी गांव में जाकर तत्काल अवैध कब्जे को हटवायें। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र के लेखपाल व कानून गो से पैमाइस कराकर विवादित जमीनों को भी कब्जामुक्त करायें। कोई भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए।