कांशीराम आवासों के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर डीएम खफा

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): जिलाधिकारी डा0 मुथू कुमार स्वामी बी ने सोमवार को ग्रामों में दौरा कर काशीराम आवासीय परियोजना के साथ उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम परियोजना, ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई, स्वस्थ्य, शिक्षा एवं राशन व्यवस्था के साथ बिजली की आपूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कायमगंज क्षेत्र के लालपुर पट्टी में बन रहे काशीराम आवासीय भवनों का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति को परखा। जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी ने बन रहे भवनों के अन्दर कमरों में जाकर मसाले और बीमिंग आदि का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द भवनों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। साथ आये भवन इंजीनियर ने जिलाधिकारी को बताया कि जलापूर्ति का कार्य जलनिगम द्वारा किया जाना है। इसके लिए हमने जलनिगम को लिखकर सूचित कर दिया है। काशीराम आवासीय योजना के तहत कायमगंज, कम्पिल, मोहम्मदाबाद में जल निगम द्वारा जलापूर्ति का कार्य किया जायेगा।

वहीं जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि दीवारों में चुनाई की गैपिंग है इसकों दुबारा ठीक से कराया जाये। जिलाधिकारी मुथू कुमार स्वामी बी की नजर अचानक मैदान में रखें सीमेंट के पाइपों पर पडी तो पाइपों की खराब हालत को देखते हुए उनका मूड़ उखड गया और उन्होंने तुरन्त इन सीमेंट के पाइपों को हटाकर इनके स्थान पर प्लास्टिक के पाइप लगाने के आदेश दिये। उन्होंने काशीराम आवासीय योजना में हो रहे व्यय के धन की आमद और खर्च का भी पूरा विवरण तत्काल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये। इंजीनियर ने बताया कि अभी तक इस मद में एक करोड़ तीस लाख रूपये प्राप्त हुए हैं। जिनका उपयोग निर्माण कार्य में आवश्यकता अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने कमरों की लम्बाई चौडाई अपने सामने नाप कराकर देखी। इसके बाद उन्होंने कालोनी के निकास मार्ग को भी तत्काल दुरूस्त कराने के आदेश दिये।

यहां से जिलाधिकारी का काफिला गांव धरमपुर की ओर बढ़ गया। जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की तृतीय परियोजना के सोलह ग्रामों में से धरमपुर गढि़या में जाकर जमीनी सच को देखा। जिलाधिकारी के काफिले में पूरे समय उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल उनके साथ रहे। गांवों में विकास की हकीकत जानने के लिए उन्होंने लोगों से कोटेदार द्वारा राशन सामग्री बांटे जाने की व क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाबत पूंछतांछ की। स्कूलों में विद्यार्थियों को अभी तक यूनीफार्म्स का वितरण किया गया है या नही, ग्राम में मेंड़ बंधी का कार्य पूरा हुआ है अथवा नहीं, विद्यालयों में अध्यापक, अध्यापिकायें समय से नियमित आते है अथवा नहीं। गांव में सफाई व्यवस्था ठीक से चल रही है, पात्र लोगों को पट्टे दिये जा चुके हैं या नहीं व आशा बहुओं के बारे में भी जिलाधिकारी ने पूंछतांछ की।