गिहार समाज ने निकाली मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): अष्ठमी के अवसर पर कमालगंज क्षेत्र के गिहार समाज के लोगों ने बैण्ड बाजों के साथ धूम धाम से मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली। शोभायात्रा में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए भक्तगणों ने जमकर मां के जयकारे लगाये।

आधुनिक युग में भले ही शिक्षित समाज में धार्मिक भावना में कमी आयी हो लेकिन शिक्षा से महरूम कहे जाने वाले गिहार समाज में आज उस समय मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा का भाव उमड़ता दिखा जब नगर में गिहार समाज के लोगों द्वारा मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ महरूपुर से बैण्डबाजों के साथ किया गया। जिसमें सजी धजीं एक दर्जन झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। सभी लोग बड़े श्रद्धा भाव से बैण्ड बाजे के साथ भक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते हुए नगर के तपस्वी वाले बाग पहुंची। जहां से लौटकर शोभायात्रा पुनः केशरीदीप मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में दीपक गिहार, पाल सिंह प्रधान, सोनपाल सिंह, रमेश, धर्मपाल, फूल सिंह, केशराम, बिल्लू पहलवान, कालीचरन, भवानीलाल, लज्जाराम आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी शोभायात्रा नगर के शिव दुर्गा मंदिर से जगदीश गुप्ता के संयोजन में निकाली गयी। शोभायात्रा नगर की गलियों में घूमती हुई तपस्वी वाले बाग होती हुई केशरीमंदिर तक निकाली गयी। शोभायात्रा में जगदीश गुप्ता, दीप चंन्द्र, अरविंद गुप्ता, रोहित शुक्ला आदि मौजूद रहे।