बीएसपी सांसद राजपाल सिंह सैनी लड़कियों के घर से भागने के मामले में एक बेतुका बयान देकर विवादों में आ गए हैं। मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन देने की वजह से लड़कियां घर से भाग रही हैं। मीडिया में यह बयान आने के बाद अब वह सफाई देते फिर रहे हैं।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम दौरान एक व्यक्ति ने घर से भागी अपनी बेटी के बारे में सांसद महोदय से मदद मांगी। इस पर उन्होंने कहा कि इनके बेटी के घर से भागने के पीछे मोबाइल फोन ही मुख्य वजह है। राजपाल सैनी ने कहा कि लड़कियों को मोबाइल न दिया जाए और अगर दिया है तो उसे छीन लिया जाए।
सांसद राजपाल सैनी का कहना है कि महिलाओं और बच्चों को मोबाइल नहीं देना चाहिए। इन्हें मोबाइल की कोई जरूरत नहीं है। मोबाइल से इनका ध्यान बटेगा। महिलाओं को मोबाइल फोन क्यों चाहिए? मेरी मां, पत्नी और बहन के पास आजतक कोई मोबाइल फोन नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले बागपत की खाप पंचायत ने लव मैरिज करने और 40 साल से कम उम्र की महिलाओं को शाम को बाजार जाने व उनको मोबाइल फोन देने पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। वहीं, भैंसवाल गांव की खाप पंचायत ने लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर रोक लगा दी थी। पंचायत का मानना था कि लड़कियों और महिलाओं के इस पहनावे की वजह से ही उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं ज्यादा होती हैं।