दवा प्रतिनिधियों ने संगठन के 50 साल पूरे होने पर मनायीं खुशियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ने संगठन के 50 साल पूरे होने की खुशी में टाउन हाल पर एक बैठक की। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष को संगठन का झण्डा सौंपकर जिम्मेदारियां सौंपी गयीं।

एसोसिएशन के झण्डे को 1 मई से हैदराबाद से लाया जा रहा था। जोकि पूरे देश में भ्रमण करता हुआ आज कानपुर से फर्रुखाबाद पहुंचाया गया। झण्डे को कानपुर से शेषनाथ तिवारी एवं प्रताप यादव लेकर आये। झण्डे को उत्तर प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप दुबे व महामंत्री अतुल शर्मा को सौंपा एवं कहा कि यह झण्डा हमारी 50 साल की कामयाबी एवं एकता का प्रतीक है। झण्डा संगठन की जुबली के अवसर पर पूरे देश में भ्रमण पर निकाला जा रहा है। बैठक में उपस्थित दर्जनों लोगों ने झण्डे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

बैठक में हरगोविंद, पंकज दीक्षित, अजीत अवस्थी, पंकज गुप्ता, नीरज वर्मा, कुलदीप कटियार, आलोक त्रिवेदी, विशाल, धर्मेन्द्र, सौरभ श्रीवास्तव, संजीव फैजल, धीरज शर्मा, अभिषेक शुक्ला, अशोक राजपूत, अनुपम गुप्ता आदि मौजूद रहे।