अधिकांश बीएलओ बना रहे हैं फार्म खत्‍म होने का बहाना, कैसे बढ़ेंगे वोट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के युवाओं के वोट बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक रविवार को बीएलओ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बैठकर वोट बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं जब युवा अपने वोट बढ़वाने के लिए केन्द्रों पहुंच रहे हैं तो अधिकांश बीएलओ यह कहकर वापस कर देते हैं कि उनके पास 6 नम्बर फार्म खत्म हो गया है। वहीं प्रशासन अधिक से अधिक वोट बढ़ाने को जोर दे रहा है।

वोट बढ़ाने का प्रतिशत अधिक करने के लिए जहां जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि समस्त बीएलओ घर घर जाकर वोटों को बढ़ायेंगे। लेकिन पहले तो बीएलओ इन मतदान केन्द्रों पर नाम मात्र को घंटे, दो घंटे के लिए जाते हैं। यदि बीएलओ केन्द्र पर मौजूद भी मिल जाते हैं तो यह कहते हैं कि उनके पास 6 नम्बर फार्म खत्म हो गया है। वह आ जाये तब बढ़वा लेना। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब बूथ संख्या 194 कृष्णा देवी, बूथ संख्या 195 पर अर्चना बाथम, बूथ संख्या 197 पर अजय कुमार, 200 पर मनोज कुमार बीएलओ मौजूद मिले। जहां पर सभी बीएलओ का यही रोना रहा कि उनके पास 6 नम्बर फार्म नहीं है। जिससे वोट नहीं बढ़ पा रहे हैं। ऐसे में यह तो बात साफ हो गयी कि जिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रखकर बीएलओ मात्र खानापूरी कर रहे हैं। बिना फार्म 6 के कौन सा तरीका है जिससे यह वोट बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं तहसीलदार की तरफ से 6 नम्बर फार्मों को समस्त बीएलओ में बांटने के साथ साथ बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर लगने वाले स्टालों तक पर रखवा दिये। लेकिन बीएलओ अब भी लोगों को भ्रमित किये हुए हैं। बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वह दिये गये फार्मों को भरवाकर जमा कर दें इसके साथ ही दूसरे अन्य फार्म ले लें। लेकिन बीएलओ ढिलमुल रवैया के चलते पहले दिये हुए फार्म तो भर नहीं पायें जिससे वह दूसरे लेने ही नहीं जा रहे हैं। लेकिन अनजान व अनभिज्ञ लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं। जिससे सरकार की भावी योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है।