पूरे प्रदेश में छात्रसंघ प्रत्याशी उतारेगी समाजवादी छात्रसभा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 रामपाल कश्यप ने आवास विकास स्थित एक भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि समाजवादी छात्र सभा छात्रसंघ चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में प्रत्याशी उतारेगी। इस बावत कई जगह पर चुनाव चल भी रहे हैं।

छात्रसंघ चुनाव के फर्रुखाबाद में लगी रोक से जहां एक तरफ छात्रनेताओं में रोष व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ समाजवादी छात्रसभा छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। लखनऊ से एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने फर्रुखाबाद आये समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 राजपाल कश्यप ने स्पष्ट किया कि संगठन पूरे प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव हेतु प्रत्याशी उतारेगा। इसके लिए कई जगह चुनाव भी हो रहे हैं। जहां छात्र सभा के प्रत्याशियों ने जीत भी हासिल की है। उन्होंने बताया कि छात्रसभा उसी प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी जो स्वच्छ छवि वाला होगा। प्रत्याशी को चाहिए कि वह अनुशासन में रहकर पठन पाठन को ध्यान में रखकर विद्यालय की राजनीति करे।  इस दौरान अजय, अमित कश्यप, मुजाहिद अंसारी लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष, एस के सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

बसपा नेता भी प्रदेश अध्यक्ष से मिले
समाजवादी छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप जब आवास विकास स्थित संगठन के एक पदाधिकारी के आवास पर पहुंचे तो उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के पुराने नेता जंगाली लाल बाथम भी पहुंच गये व उनका माल्यार्पण भी किया। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राजपाल कश्यप से उनकी पुरानी रिश्तेदारी है। जिस बजह से वह मिलने चले आये।