कांग्रेस जिलाध्यक्ष की बेटी की शादी में नहीं आये सलमान व लुईस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कानून मंत्री व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर ट्रस्ट में घोटाला किये जाने का आरोप लगने से हो रहे भारी विरोध के चलते शायद अभी हाल फिलहाल में फर्रुखाबाद आने से कतरा रहे हैं। यही बजह है कि हर छोटे मोटे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के घर शिरकत करने वाले केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद शुक्रवार को होने वाले जिलाध्यक्ष की पुत्री के निकाह समारोह में भी नहीं आये।

सलमान खुर्शीद व लुईस खुर्शीद द्वारा चलाये जा रहे जाकिर हुसैन ट्रस्ट में विकलांगों के नाम पर 71 लाख का घोटाला कर लिये जाने की खबरें जब से मीडिया में आनी शुरू हुईं तो फर्रुखाबाद के साथ साथ ही अन्य जिलों व प्रदेशों में भी सलमान व लुईस के खिलाफ जुलूस, प्रदर्शन, नरेबाजी, पुतला फूंके जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शायद लुईस खुर्शीद व सलमान खुर्शीद को यह आभास हो रहा है कि उनके फर्रुखाबाद पहुंचने पर जनता का भारी विरोध सहना पड़ेगा। शायद इसी बजह से वह अभी तक फर्रुखाबाद में नहीं आये।

वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन के घर पर होने वाले हर छोटे बड़े कार्यक्रम में पिछले दिनों में सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद आते रहे हैं। लेकिन आज जब कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन की बेटी की शादी हो रही है तो ऐसे मौके पर भी सलमान व लुईस ने फर्रुखाबाद आना उचित नहीं समझा। शायद वह आफताब हुसैन की बेटी की शादी से अहम भ्रष्टाचार के लगे बदनुमा दाग को मिटाना ही जरूरी समझ रहे हैं। यही बजह है कि अपने ईमानदार और कर्मठ लगनशील, जुझारू, जिलाध्यक्ष की बेटी के निकाह समारोह में सलमान व खुर्शीद नहीं आये। जबकि जनपद के कांग्रेसियों सहित सारी जनता की भी उम्मीद थी कि सलमान व लुईस आफताब के यहां होने वाले निकाह समारोह में हर हालत में शामिल होने आयेंगे। लेकिन पता चला है कि किसी न्यायिक मामले में व्यस्त रहने के कारण सलमान खुर्शीद व लुईस खुर्शीद ने आफताब की बेटी की शादी में न आ पाने के लिए क्षमा याचना की है। निकाह समारोह में उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर फरीद चुकताई को सम्मलित होने के लिए भेजा है।

श्री चुकताई ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद एवं उनकी पत्नी न्यायालय में उपस्थित होने की बाध्यता के चलते नहीं आ पाये हैं।