फर्रुखाबाद: तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान बुधवार को जिलाधिकारी पहले तो काफी देर तक मूकदर्शक बने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा फरियादियों को टरकाये जाने का खेल देखते रहे। उसके बाद उन्होंने रुख कड़ा करते हुए अधिकारियों की जमकर फटकार लगायी। तहसील दिवस में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचनाओं में विलम्ब के सम्बंध में आने वाली शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित समय में यदि आरटीआई आवेदनों पर सूचना नहीं दी जाती है तो सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्व कार्यवाही की जायेगी।
विगत तहसील दिवस में रूपलाल द्वारा दिये गये शिकायतीपत्र के गलत निस्तारण पर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने फरियादी के सामने ही बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल की जमकर क्लास लगायी। उल्लेखनीय है कि जेएनआई ने रूपलाल मामले में विस्तार से समाचार प्रकाशित किया था। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में कहा कि यदि शिकायत प्राप्त हुई कि सूचनाओं के जबाब नहीं दिये गये हैं तो सम्बंधित के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। बिजली की समस्याओं से सम्बंधित प्रकरण इस समय अधिक प्राप्त हो रहे हैं अतः अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण क्षेत्रों को खास हिदायत देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मोहम्मदाबाद और अमृतपुर में बिजली का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है अतः मैं मजबूर होकर अधिशासी अभियंता के विरुद्व शासन को अवगत करा रहा हूं।
तहसील से सम्बंधित शिकायतों के निवारण के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा से कहा कि आप स्वयं शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में गांवों में मौके पर जायें और शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण करायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि आज की शिकायत रजिया अंसारी सभासद की है कि जिसमें उनके बार्ड के बच्चों की पिछले 4 वर्षों की सूची मांगी गई है। जिन्हें आप हाट कुक्ड वितरित कर रहे हैं। उनको तुरन्त सूची प्रदान करें। यह देखें कि नगर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल विकास योजना के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है या नहीं।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी निकायों एवं नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि आप को सफाई सम्बंधी जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तथा अन्य प्रकार की शिकायतों का निस्तारण समुचित ढंग से नहीं किया जा रहा है अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि जो भी शिकायतें आपको प्राप्त हों उसका गुणात्मक ढंग से निस्तारण कर दें और उससे उन्हें भी अवगत करायें।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद आर डी बाजपेयी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि नगर पालिका में पेंशन, फण्ड इत्यादि के जो भी मामले लम्बित हों उसे गुण एवं दोष के आधार पर तुरन्त निस्तारित करें। तहसील दिवस में जिलाधिकानी ने थानाध्यक्ष जहानगंज, मेरापुर, कमालगंज की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए तहसील दिवस में सम्बंधित तहसील के थानाध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजवीर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।